DA Hike News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी अपने राज्य के सरकारी कर्मचारि तथा पेंशन भोगियों के लिए इस दिवाली बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। जैसा कि आप सब जानते होंगे इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को है इसीलिए इस बार योगी सरकार अपने सभी सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को उनका तनख्वाह अथवा पेंशन के साथ-साथ बोनस भी दिवाली से पहले ही भेज दिया जाएगा। जिससे वह इस दिवाली उत्सव काफी धूमधाम से बना सकेंगे।
30 अक्टूबर तक मिल जाएगा तनख्वाह व् पेंशन
सोमवार को हुए मीटिंग में या फैसला लिया गया कि इन त्योहारों की सीजन उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकारी कर्मचारी अथवा पेंशनर्स की त्योहारों की छुट्टी आर्थिक रूप से बेकार न हो। इसी कारण इस बार दिवाली से पहले यानी 30 अक्टूबर को सभी पेंशन भोगियों तथा सरकारी कर्मचारियों के खाते में उनकी वेतन के साथ-साथ बोनस अथवा पेंशन भेज दिया जाएगा जिससे वह दिवाली का पावन पर्व बड़े हर्षो उल्लास से मना सकेंगे। आपको बता दें 31 अक्टूबर दीपावली, 2 नवंबर गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर को भाई दूज के त्योहारों के कारण ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों की लगभग चार से पांच दिनों की लगातार छुट्टी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे पेंशनधारी तथा पारिवारिक पेंशन वाले लोगों के बकाया पेंशन पेंशन के साथ अक्टूबर माह का पेंशन भी 30 अक्टूबर को उनके खाते में भेज दिया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसले के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी पेंशनर्स तथा सरकारी कर्मचारियों की बकाया तनख्वाह पेंशन का भुगतान इस दिवाली कर दिया जाएगा। आपको बता दे इस खबर के आते ही पेंशनर्स तथा कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उत्तर प्रदेश के 1781 हेड कांस्टेबलो की होगी प्रमोशन
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1781 हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन देने का फैसला लिया है इसके बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने जानकारी साझा की है। आपको बता दे कुछ दिनों पहले इसके बारे में सरकार ने आदेश दे दिया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने कुल 1781 हेड कांस्टेबलों को इंस्पेक्टर बना दिया है। अब इन त्योहारों के सीजन हेड कांस्टेबल से इंस्पेक्टर बने नए-नए लोग दिवाली के पावन पर्व को काफी धूमधाम से मनाएंगे।