150KM की धांसू रेंजवाली Hero Vida Z यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हो रही है लॉन्च, जानिए शानदार फीचर्स

Hero MotoCorp ने EICMA 2024 में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida Z शोकेस किया है. यह स्कूटर जल्दी ही शानदार लुक और 150 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च हो सकता है. तो चलिए अब इस Hero Vida Z के बैटरी, डिजाइन, फीचर्स और कीमत के बारे में आसान भाषा में जानते है.

Hero Vida Z Battery

Hero Vida Z एक बहुत ही पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है. इसे Hero ने अभी सिर्फ EICMA 2024 में शोकेस किया है, और इसकी लॉन्च डेट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. Hero Vida Z की बैटरी की बात करें, तो इसमें Hero की तरफ से 2.2 kWh से 4.4 kWh की बैटरी कैपेसिटी दी जा सकती है. 4.4 kWh की बैटरी के साथ Hero Vida Z अच्छा रेंज भी दे सकता है. हालांकि यह स्कूटर अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए इसके रेंज के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 150 किलोमीटर की रेंज दे सकता है.
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर: सिर्फ ₹9,000 में लेकर जाईये 150KM की रेंज वाली धांसू स्कूटर

Hero Vida Z की डिझाइन

Hero Vida Z एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे Hero MotoCorp ने ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इस स्कूटर का डिजाइन काफी सिंपल और आकर्षक है. इसमें स्टाइलिश रेक्टेंगुलर LED हेडलैंप, LED टेललाइट और TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.

Hero Vida Z के फिचर्स

Hero Vida Z के इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें सिर्फ स्टाइलिश लुक और दमदार बैटरी ही नहीं, बल्कि कई उपयोगी फीचर्स भी मिलते है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टाइलिश LED हेडलाइट, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक, USB चार्जिंग पोर्ट और फास्ट चार्जिंग जैसे कई काम के फीचर्स शामिल है.

Hero Vida Z की किंमत

Hero Vida Z Electric Scooter अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. Hero ने इसे अभी सिर्फ EICMA 2024 में शोकेस किया है. लेकिन इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. अगर Hero Vida Z की कीमत की बात करें, तो इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1.07 लाख में पेश किया जा सकता है.

Leave a Comment